रोड डॉग और क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको ने रोड डॉग के खिलाफ अपना इन रिंग डेब्यू किया। मैच में उन्होंने डॉग को टेबल पर पावरबोम्ब कर दिया जिसकी वजह से डॉग को विजेता घोषित किया गया। रोड डॉग अभी रैसलिंग नहीं करते लेकिन कंपनी का हिस्सा है। बिल्ली गन के साथ उन्होंने वापसी की और 2014 में टैग टीम ख़िताब जीता। वो अब बैकस्टेज काम करते हैं और स्मैकडाउन के साथ साथ NXT के लेखक हैं। इसके अलावा वो कई बैकस्टेज सेगमेंट के प्रोड्यूसर हैं। जैरिको कंपनी में पार्ट टाइमर की भूमिका निभाते हैं। वो रुकने का नाम नहीं ले रहे और कुछ महीनों पहले ही US ख़िताब जीते थे।
Edited by Staff Editor