टेस्ट और स्टेफ़नी मैकमैहन
टेस्ट ने जब स्टेफ़नी मैकमैहन के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तब ऐसा लगा उन्हें बड़ा पुश मिल रहा है लेकिन तभी चुपके से ट्रिपल एच ने उनसे शादी कर ली। इसके बाद टेस्ट के लिए कंपनी में कुछ नहीं बचा और उन्हें अल्बर्ट के साथ जोड़ी बनानी पड़ी। टेस्ट का WWE में करियर अच्छा रहा था लेकिन फिर वैलनेस पालिसी भंग करने के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने 2009 में कंपनी छोड़ दी और फिर कुछ समय बाद ऑक्सिकोडोने कि ज्यादा मात्रा के कारण उनका देहान्त हो गया। स्टेफ़नी मैकमैहन आज भी WWE की प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा हैं। उस समय वो ऑन स्क्रीन टैलेन्ट थी लेकिन अब वो बैकस्टेज काम करती हैं। वो मंडे नाइट रॉ की कमिश्नर हैं और WWE की चीफ ब्रैंड ऑफीसर।
Edited by Staff Editor