मैनकाइंड और शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन को जहां मैनकाइंड से लड़ना था वहीं उन्हें उनकी बहन के लिये टेस्ट द्वारा आये प्रस्ताव का जवाब भी देना था। मैनकाइंड के खिलाफ उनका खतरनाक मैच हुआ और इसमें चायना और ट्रिपल एच के दखल से उन्होंने जीत दर्ज की। WWE में शेन का ठीक ठाक करियर रहा और उन्होंने लम्बे समय बाद उन्होंने रैसलमेनिया 32 में वापसी की जहां उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ लड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन के कमिश्नर की पोस्ट संभाल ली है और हाल ही में रैसलमेनिया 33 पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ चुके हैं। मिक फॉली और WWE के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे। वो रॉ के जनरल मैनेजर थे लेकिन कुछ समय बाद उन्हें स्टेफ़नी ने काम से निकाल दिया। असल मे उनकी हिप सर्जरी हुई थी और इस वजह से वो ज्यादा सफर नहीं कर सकते थे।
Edited by Staff Editor