हाल ही में हुए रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में WWE विमेंस डिवीजन ने इतिहास रचा था, जब पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच पीपीवी के मेन इवेंट हुआ था। इस हफ्ते की रॉ में कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने इस बात का एलान किया कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस अपने टाइटल को पहले विमेंस चैंबर मैच में डिफेंड करेंगी।
रॉ की शुरूआत करते हुए स्टेफनी ने पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच के सफल होने के बाद पूरे डिवीजन को बधाई दी और उसके बाद उन्होंने इस मैच की विजेता असुका को रिंग में बुलाया और जिससे पहले वो रैसलमेनिया में अपने प्रतिद्वंदी का एलान करती स्टेफनी ने कहा, "शायद रैसलमेनिया तक एलेक्सा ब्लिस चैंपियन रहे ही न, क्योंकि वो अपने टाइटल को चैंबर के अंदर डिफेंड करने वाली हैं।" असुका ने इसके बाद कहा कि वो रैसलमेनिया में चैंपियन बनेंगी और कोई भी उनके लिए तैयार नहीं है। इस बात का एलान अभी नहीं हुआ है कि एलेक्सा ब्लिस अपनी चैंपियनशिप को किसके खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। हालांकि उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में सभी नामों का एलान हो जाएगा। इस बड़े एलान के बाद रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी और लिखा, "स्टेफनी मैकमैहन चाहे मेरे सामने कोई सी भी चुनौती पेश कर दें, लेकिन कोई भी मुझे रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाने से नहीं रोक पाएगा। मैं एलिमिनेशन चैंबर और उसके बाद रैसलमेनिया में भी चैंपियन बनीं रहूंगी।
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को लाइव आएगा। अबतक पीपीवी के लिए दो चैंबर मैच का एलान हो चुका है।