Squared Circle Sirens की रिपोर्ट के अनुसार भारत से आने वालीं पहले महिला रैसलर कविता देवी ने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में रिपोर्ट किया है। कविता देवी ने WWE ऑफिशियल्स की नजरों में जगह तब बनाई, जब उन्होंने पिछले साल हुए मे रंग क्लासिक में हिस्सा लिया था। इसके बाद अक्टूबर में WWE में उनको साइन भी कर लिया था। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कविता ने इतिहास तब बनाया था, जब WWE रिंग में लड़ने वालीं वो पहली भारतीय रैसलर बनी थीं। हालांकि कविता अपने मेंटर, प्रेरणा और ट्रेनर द ग्रेट खली की तरह ही WWE में अपना नाम कमाना चाहती हैं। कविता ने इससे पहले साल 2006 में साउथ एशियन गेम्स में भारत के लिए पावरलिफ्टिंग में 75 किलो वर्ग में गोल्ड जीता था। पिछले साल हुए मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कविता देवी की तारीफ करते हुए कहा, "कविता के पास उनके दूसरे प्रतिद्वंदियों की तरह अनुभव नहीं है, लेकिन उनके पास सफल होने की सारे काबिलियत है। देवी दुबई में हुए ट्राईआउट का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया। देवी रैसलिंग में एक दिन बहुत नाम कमाएंगी और उसकी शुरूआत मे यंग क्लासिक से हो सकती है।" देवी ने डकोटा काई के साथ हुए मैच में अपने ऊपर दिखाए गए विश्वास को सही साबित किया। देवी जरूर पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं, लेकिन उनके मैच को यूट्यूब पर 17 मिलियन व्यूवर्स मिले। WWE के साथ करार होने के बाद कविता देवी ने कहा, "WWE में पहले भारतीय महिला रैसलर बनकर अच्छा लग रहा है। मुझे मे यंग क्लासिक में लड़ने से काफी अनुभव मिला और मेरा सपना WWE विमेंस चैंपियन बनना है।" अभी यह किसी को नहीं पता कि कविता देवी को दोबारा रिंग में कब देखा जा सकेगा। हालांकि सब उन्हें जल्द ही NXT में देखना चाहते हैं।