WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन, केन, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट अप्रैल में साऊदी अरब में होने वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा होने वाले हैं। यह इवेंट 27 अप्रैल को साऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी में होगा। इस ऐतिहासिक इवेंट की खास बात यह है कि इसमें जो रॉयल रंबल मैच होगा, उसमें 50 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा इसे WWE नेटवर्क पर भी देखा जा सकता है। फैंस को इस इवेंट की टिकट 13 अप्रैल से मिल पाएगी।
50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के अलावा इस इवेंट में जॉन सीना vs ट्रिपल एच का मैच, सात चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। इसमें द बार और हार्डी बॉयज के बीच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच, आईसी चैंपियनशिप के लिए मिज, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, समोआ जो के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा। WWE और किंग्डम ऑफ साऊदी अरब के होने जा रही लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप के बाद यह पहला इवेंट होने वाला है और विश्व भर के फैंस की नजर इस इवेंट पर होने वाली है। आपको बता दें कि डेनियल ब्रायन को हाल ही में रैसलिंग की अनुमति मिली है और वो रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ होने वाले मैच के जरिए रिंग में वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा रैसलमेनिया के बाद फैंस ब्रायन को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में देख सकते हैं। WWE ने पिछले हफ्ते ही ट्रिपल एच और जॉन सीना के बीच सिंगल्स मैच का एलान किया था। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय के लिए इस मैच के लिए किन सुपरस्टार्स के नामों का एलान होता है।