रैसलमेनिया का मंच सज चुका है, तैयारी पूरी हो गई है। वहीं हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के बाद सुपरस्टार्स ने ग्रैंड स्टेज के एरिना का जायजा लिया। रैसलमेनिया , न्यू ओरलिंस के मर्सेडीज बेंज सुपरडोम में 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। इस बार मैच कार्ड में कुल 13 मैच को शामिल किया गया है जबकि अगर टेकर बनाम सीना मैच होता है तो इसकी संख्या 14 हो जाएगी। इससे पहले रैसलमेनिया के इतिहास में इतना बड़ा मैच कार्ड नहीं रखा गया है। चलिए नजर डालते है कि इस बार किस तरह स्टेज तैयार किया गया है।
रिंग के ऊपर बनाया गया एक शानदार ताज
1 / 5
NEXT
Published 07 Apr 2018, 14:06 IST