रैसलमेनिया का मंच सज चुका है, तैयारी पूरी हो गई है। वहीं हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के बाद सुपरस्टार्स ने ग्रैंड स्टेज के एरिना का जायजा लिया। रैसलमेनिया , न्यू ओरलिंस के मर्सेडीज बेंज सुपरडोम में 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होने वाली है। इस बार मैच कार्ड में कुल 13 मैच को शामिल किया गया है जबकि अगर टेकर बनाम सीना मैच होता है तो इसकी संख्या 14 हो जाएगी। इससे पहले रैसलमेनिया के इतिहास में इतना बड़ा मैच कार्ड नहीं रखा गया है। चलिए नजर डालते है कि इस बार किस तरह स्टेज तैयार किया गया है।
रिंग के ऊपर बनाया गया एक शानदार ताज
इस बार रैसलिंग रुिंग के ऊपर कुछ अलग किया गया है। एक विशाल ताज रिंग के ऊपर बनाया गया है जिससे रैसलमेनिया के हर मैच पर शानदार रौशनी रहेगी। इस बार सबसे ज्यादा निगाहें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर होगी। जबकि WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा भिड़ेंगे।
76,468 फैंस एक बार में देख पाएंगे रैसलमेनिया
न्यू ओरलिंस के मर्सेडीज बेंज सुपरडोम को लगभग 76,468 फैंस एक बार में देख पाएंगे। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का सामना द न्यू डे और ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ होगा। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो, स्ट्रोमैन और उनके मिस्ट्री पार्टनर के खिलाफ लड़ेंगे।
कुछ सुपरस्टार्स ने खिंचवाई तस्वीरें
यहां पर विमेंस डिवीज के लिए रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस का सामना नाया जैक्स से होग। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट अपने खिताब को असुका के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। जबकि किक ऑफ में पहले विमेंस बैटल रॉयल मैच फैंस देख पाएंगे।
पिछली बार की तरह ज्यादा लंबी नहीं होगी रिंग से स्टेज तक की दूरी
पिछली बार स्टेज से रिंग की दूरी काफी लंबी थी लेकिन इस बार खासा ध्यान दिया गया है। किक ऑफ में जहां विमेंस का बैटल रॉयल मैच होना है तो आंद्र द जाइंट और क्रूजरवेट चैंपियनशिप भी शामिल है। इसके अलवा, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर की भिड़ंत होगी, यूएस चैंपियनशिप में रैंडी ऑर्टन के सामने रुसेव, जिंदर महल और बॉबी रुड होंगे।
मर्सेडीज बेंज सुपरडोम में रैसलमेनिया 30 का आयोजन हो चुका है
ये पहला मौका नहीं है कि न्यू ओरलिंस में रैसलमेनिया का आयोजन हुआ है। रैसलमेनिया 30 को भी फैंस यहां देख चुके हैं। वहीं इस बार एरिना में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन टीम बनाकर कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के खिलाफ लड़ने वाले हैं। दूसरी ओर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की टैग टीम का सामना केविन ओवंस और । हालांकि अंडरटेकर और सीना के मैच की संभावनाएं बढ़ गई है। अब देखना होगा इस शानदार मंच पर फैंस को क्या क्या देखने को मिलता है।