मर्सेडीज बेंज सुपरडोम में रैसलमेनिया 30 का आयोजन हो चुका है
ये पहला मौका नहीं है कि न्यू ओरलिंस में रैसलमेनिया का आयोजन हुआ है। रैसलमेनिया 30 को भी फैंस यहां देख चुके हैं। वहीं इस बार एरिना में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन टीम बनाकर कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के खिलाफ लड़ने वाले हैं। दूसरी ओर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की टैग टीम का सामना केविन ओवंस और । हालांकि अंडरटेकर और सीना के मैच की संभावनाएं बढ़ गई है। अब देखना होगा इस शानदार मंच पर फैंस को क्या क्या देखने को मिलता है।
Edited by Staff Editor