WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 की पूरी तैयारियां हो गई हैं और WWE ने इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। WrestleMania 37 के स्टेज की पहली तस्वीर अब फैंस के सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर इस क्लिप में इस बार का स्टेज शानदार लग रहा है। इस पीपीवी का आयोजन रेमंड जेम्स स्टेडियम, टेम्पा में होगा। 10 और 11 अप्रैल को WWE के इस सबसे बड़े इवेंट का आयोजन होगा। WWE ने इस मेगा इवेंट का ऐलान पहले ही कर दिया था और फैंस की भी वापसी इस बार होगी। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 से पहले WWE में छाई गम की लहर, खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होशWWE WrestleMania 37 को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी पोस्ट डाली गईपिछले एक साल से WWE एरीना में कोविड के कारण फैंस नहीं आए है लेकिन अब वो पल आ गया है जब फैंस की वापसी होगी। Reddit user HCHBS ने एक शॉर्ट क्लिप सेट को लेकर पोस्ट की है। ये पांच सेकेंड्स की वीडियो हेलीकॉप्टर से ली गई है और सेट इस बार काफी शानदार लग रहा है। हालांकि सेट को बनाने में अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा है और जल्द ही ये पूरा हो जाएगा।First look at WrestleMania 37 stage construction 🔥🔥 pic.twitter.com/moKmSGt2uW— WWE Classics Daily (@tmykwoah) April 3, 2021 WrestleMania 37 इस बार खास होने वाला है क्योंकि रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इसका शानदार बिल्डअप हुआ है। अभी तक कई बडे़ मैचों का ऐलान किय जा चुका हैं और सबसे ज्यादा नजरें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर फैंस की टिकी हैं। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ऐज, रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के लिए भी बॉबी लैश्ले का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)4- बैड बनी vs द मिज5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरोयह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप)4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।