जैसे की पहले रिपोर्ट किया था कि कैसे पूरा रैसलिंग जगत WWE सुपरस्टार्स डेनियल ब्रायन और ब्री बैला के पहले बच्चे के जन्म की खुशी मना रहे हैं। अगर फैंस ने डेनियल ब्रायन ने बेटी बर्डी जो डेनियलसन की तस्वीर ना देखी तो आपको बता दें कि बैला ट्विन्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह फोटो पोस्ट की। पिछले साल डेनियल ब्रायन चोट के कारण इन रिंग एक्शन से रिटायर हो गए थे। रिटायरमेंट के समय डेनियल ने यह बात कहीं थी कि उन्हें अपनी बीवी ब्री बैला के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। इन दोनों कपल ने बर्डी जो डेनियलसन को 9 मई को 11 बजकर 58 मिनट पर स्वागत किया। जन्म के समय बर्डी 21 इंच लंबी और उनका वेट 8 पाउंड और 10 आउंस था। उसके बाद इन दोनों कपल को मौजूदा और पूर्व रैसलर ने बधाई संदेश भेजे। ब्री बैला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बच्ची की पहली फोटो पोस्ट की और साथ में ब्री ने यह भी लिखा कि उनके लिए यह सबसे अच्छी फीलिंग हैं। The greatest feeling in the world!!! Can't even express the love I feel for her ? from the moment I saw her I was in love. Thank you all for your love and support. Birdie Joe is her Daddy's mini me!!✨? #Imfinallyamommy #greatestlove #motherhood A post shared by Brie Bella (@thebriebella) on May 11, 2017 at 8:41pm PDT Oh my sweet little Birdie ? From the moment I first saw you I knew it was unconditional love. I promise to protect and love you forever and ever. And my Brizee, you are the strongest, bravest person I know. So happy God made us twins. Don't know this world without you. And wouldn't ever want to. Goodness I love you both so much. ??? PS Bryan never left her side, still hasn't, seeing him as a dad is amazing. He's so strong. A post shared by Nikki Bella (@thenikkibella) on May 11, 2017 at 8:51pm PDT इसके बाद निकी बैला ने भी इंस्टाग्राम पर जाकर अपनी बहन के लिए खुशी जाहीर की और बर्डी जो को हँसते रहने की कामना भी की। यह सच में शानदार पल हैं। हो सकता है बर्डी भी आने वाले समय में WWE विमेन्स चैम्पियन बने। इसके साथ ही इस खास पल को टोटल डीवाज़ और टोटल बैला के अगले सीजन में जगह दी जाए।