पिछले 10 सालों में WWE SummerSlam के 5 सबसे शानदार मैच जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे

Ujjaval
WWE SummerSlam में कुछ मैच शानदार रहे
WWE SummerSlam में कुछ मैच शानदार रहे

Best SummerSlam Matches in Last 10 Years: WWE समरस्लैम (SummerSlam) कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। हर साल कंपनी द्वारा इस शो में बड़े मैच बुक करने की कोशिश की जाती है। पिछले 10 साल में SummerSlam में कई अच्छे मैच देखने को मिले हैं।

इसमें से कुछ मुकाबले हमेशा फैंस के दिमाग में बस गए हैं। इस आर्टिकल में हम पिछले 10 साल में SummerSlam में हुए 5 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे।

5- ब्रॉक लैसनर vs जॉन सीना मैच WWE SummerSlam 2014 को यादगार बनाने में सफल हुआ था

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच काफी अच्छी दुश्मनी देखने को मिली है। वो SummerSlam 2014 में आमने-सामने आए थे। सीना की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर थी और ब्रॉक ने मैच में पूरी तरह डॉमिनेट किया। जॉन यहां एक अंडरडॉग की तरह काम करते हुए नज़र आए।

ब्रॉक लैसनर ने यहां सीना पर लगातार जर्मन सुपलेक्स लगाए। फैंस को लैसनर के डॉमिनेशन की वजह से ही यह मैच याद रहता है 16 मिनट 5 सेकेंड तक चले इस मैच में लैसनर ने खुद को STF से बचाया और F5 लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की। इसी के साथ वो सालों बाद WWE में चैंपियन बनने में सफल हुए।

4- सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच WWE SummerSlam 2016 में ऐतिहासिक मैच हुआ था

youtube-cover

सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच ब्रांड स्प्लिट के बाद Raw में दुश्मनी देखने को मिली। फिन बैलर ने कुछ स्टार्स को हराकर पहला यूनिवर्सल चैंपियन पाने के लिए हुए मैच में जगह बनाई। दूसरी ओर सैथ सीधा उस मैच का हिस्सा बने थे। दोनों ही SummerSlam 2016 में आमने-सामने आए।

यह ऐतिहासिक मुकाबला फैंस को खूब पसंद आया। फिन बैलर का डीमन कैरेक्टर में प्रदर्शन देखने लायक रहा। उन्होंने चोटिल होने के बावजूद हार नहीं मानी और मैच को पूरा किया। 19 मिनट 24 सेकेंड तक चले इस यादगार मुकाबले में बैलर ने जीत दर्ज करते हुए यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा कर लिया था।

3- WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस vs जॉन सीना मैच शानदार रहा था

youtube-cover

रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही रेसलर्स के बीच फैंस को सालों पहले हुई बेबीफेस vs बेबीफेस स्टोरीलाइन पसंद नहीं आई थी। दोनों के बीच SummerSlam 2021 के लिए फिर से स्टोरीलाइन देखने को मिली।

इस बार रोमन रेंस बतौर हील और जॉन सीना हमेशा की तरह बेबीफेस के तौर पर नज़र आए। दोनों का यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच अच्छा रहा। किसी भी सुपरस्टार का यहां दखल देखने को नहीं मिला। 23 मिनट तक चले इस शानदार मैच में रोमन रेंस ने बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

2- WWE SummerSlam 2018 में SmackDown विमेंस टाइटल का मैच फैंस को खूब पसंद आया

youtube-cover

WWE SummerSlam 2018 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। कार्मेला की चैंपियनशिप बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ दांव पर थी। इसका बिल्डअप काफी शानदार रहा था, जहां बैकी अपनी दोस्त शार्लेट के उनकी स्टोरीलाइन में शामिल होने से खुश नहीं थीं। SummerSlam में तीनों स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर किया।

मैच का अंत काफी रोचक रहा था, जहां बैकी लिंच ने कार्मेला को अपने सबमिशन में लॉक किया हुआ था। पीछे से शार्लेट फ्लेयर आईं और उन्होंने बैकी पर नेचुरल सिलेक्शन मूव लगाया। इसी के साथ वो पिन करके नई विमेंस चैंपियन बन गईं। मैच के बाद बैकी का गुस्सा फूटा और उन्होंने हील टर्न लेते हुए फ्लेयर पर हमला किया। यह पूरा मैच और इसके बाद का एंगल बहुत रोचक रहा था।

1- जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का WWE SummerSlam 2016 में हुआ मैच सबसे बेहतरीन रहा था

youtube-cover

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की 2016-2017 में चली राइवलरी फैंस को जरूर याद होगी। दोनों के बीच SummerSlam 2016 में एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। एजे और सीना दोनों ही काफी अच्छे इन-रिंग स्टार्स हैं। उन्हें WWE द्वारा पर्याप्त समय दिया गया।

मैच में एजे स्टाइल्स ने काफी समय तक डॉमिनेट किया और जॉन सीना के भी कई खास मूव्स देखने को मिले। अंत में एजे ने जॉन पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। फैंस को SummerSlam 2016 में हुआ यह मैच एक बार तो जरूर देखना चाहिए।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications