बैलर ले सकते हैं हील का रूप
दरअसल अगर सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का रैसलमेनिया 34 में मुकाबला हुआ, बैलर ने मैच में हील का रूप लिया और रॉलिंस ने यूनिवर्सल टाइटल हासिल किया, तो वो शो वाकई में बेहतरीन होने वाला है। वहीं WWE के लिए बैलर क्लब के फार्मेशन को इस्तेमाल करने का सही मौका है, जिसमें गैलोस और एंडरसन, बैलर का साथ दे सकते हैं। वहीं अगर WWE दोनों दिग्गजों को कंपनी में मूल रूप से रखना चाहती है, तो उन्हें दोनों की ब्लॉकबस्टर फिउड जरूर करानी चाहिए। इसके बाद शायद बैलर डीमन का रूप ले सकते हैं।
Edited by Staff Editor