ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस को रैसलमेनिया 34 में मुकाबले के लिए भेजने का ये सबसे अच्छा मौका है। दरअसल केवल फिनिश ही स्ट्रोमैन को लड़ाई में स्ट्रॉन्ग नहीं बना पाएगा, केन का लड़ाई के बीच दखलअंदाजी करना भी एक लॉस था, जिसके चलते रोमन रेंस को WWE में बड़े स्रत पर जीत हासिल करने का मौका मिल सकता है।
Edited by Staff Editor