जॉन सीना चोट के बाद वापिस आ चुके है और उनका लक्ष्य होगा एक बार फिर चैम्पियन बनना। अभी जॉन सीना की लड़ाई चल रही हैं एजे स्टाइल्स और द क्लब के साथ। लेकिन वो वक्त भी दूर नहीं जब सीना एक बार WWE वर्ल्ड चैम्पियन बनेंगे।
वो चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे।
यह एक न एक दिन तो होना ही हैं। सीना पिछले साल से चैंपियनशिप की दावेदारी से दूर हैं, जब उनके कंधे में चोट लग गई थी। अब ऐसा लग रहा है WWE ज्यादा समय नहीं लगाएगा, उन्हें चैंपियनशिप दोबारा दिलवाने में।
उनके आने वाले टाइम में चैम्पियन बनने के मौको पर नज़र डालते हैं:
Published 21 Jun 2016, 17:24 IST