जॉन सीना चोट के बाद वापिस आ चुके है और उनका लक्ष्य होगा एक बार फिर चैम्पियन बनना। अभी जॉन सीना की लड़ाई चल रही हैं एजे स्टाइल्स और द क्लब के साथ। लेकिन वो वक्त भी दूर नहीं जब सीना एक बार WWE वर्ल्ड चैम्पियन बनेंगे। वो चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। यह एक न एक दिन तो होना ही हैं। सीना पिछले साल से चैंपियनशिप की दावेदारी से दूर हैं, जब उनके कंधे में चोट लग गई थी। अब ऐसा लग रहा है WWE ज्यादा समय नहीं लगाएगा, उन्हें चैंपियनशिप दोबारा दिलवाने में। उनके आने वाले टाइम में चैम्पियन बनने के मौको पर नज़र डालते हैं: # नंबर 1 कंटेंडर सीना को अगर दोबारा चैम्पियन बनना हैं, उन्हें खुद को साबित करना होगा कि उनमे अभी भी बहुत कुछ बाकी हैं, क्योंकि उनके आस-पास कई अच्छे, युवा सुपरस्टार मौजूद हैं। हालांकि इसका फैसला तो कोई टूर्नामेंट से ही हो सकता है। इसपर बोलना काफी जल्दी होगा। सबसे बेहतर तरीका तो, यही होगा कि उन्हें कुछ मुश्किल मैच दिए जाए आगे बढ्ने के लिए, ताकि उन्हें पता चल सके कि न्यू WWE में क्या करना पडता हैं आगे बढ्ने के लिए। # पुरानी दुश्मनी 16 बार WWE चैम्पियन बनना एक बहुत बड़ा मुकाम हैं । अगर ऐसा होता हैं, तो आने वाली स्टोरीलाइन में इससे कुछ सुपरस्टार्स को फायदा भी हो सकता हैं और नुकसान भी। जैसे की रुसेव, केविन ओवंस और ब्रे वायट। इन सुपरस्टार्स के लिए इस न्यू एरा में अच्छा तरीका उन्हें मिज और रैंडी ओर्टन को छोड़कर जॉन सीना से फाइट करनी चाहिए। WWE अब नई दिशा में आगे बढ़ रही हैं और उसे अब सीना की हाल ही में हुई दुश्मनी पर ध्यान देना चाहिए। आगर उनका सामना सैथ रोलिन्स या एजे स्टाइल्स से हो, तो किसी को प्रॉबलम भी नहीं होगी। # नई दुश्मनी पैदा करना कंपनी में ऐसे कई सुपरस्टार हैं, जो सीना की चैलेंज करना चाहेंगे, ताकि वो आगे बढ़ पाए। सुपरस्टार्स जैसे डीन एम्ब्रोज़ और सेमी जेन के लिए ओपन चैलेंज काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं, जैसे उन्होने यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के साथ किया था। इससे दो फायदे होंगे। एक तो सारे गुड सुपरस्टार्स फेस बन सकेंगे और दूसरा सीना यह साबित कर पाएंगे की वो इस जीत को डिजर्व करते हैं। सीना ने यह काम ओपन चैलेंज के साथ बहुत सही से किया था और उसका परिणाम भी अच्छा रहा था। # रैसलमेनिया जिस तरह रैसलमेनिया 32 कितना शानदार रहा था, WWE चाहेगा कि उसकी सफलता को आने वाले सालों में भी बढ़ाया जाए। रैसलमेनिया में अगर सीट भरनी है, तो उसका एक ही तरीका होगा सीना रैसलमेनिया में जाए और WWE चैंपियनशिप की डिफ़ेड करे और अंत में उसे जीते भी। इन सब में सबसे मुश्किल काम होगा, उनका विरोधी ढूंढने का। फिर चाहे वो कोई नया सुपरस्टार हो या पुराना, बस वो मुक़ाबला अच्छा होना चाहिए। # रेंस को विरासत सौंपना रोमन रेंस को किसी न किसी दिन जॉन सीना की विरासत को थामना ही है। WWE ने रोमन रेन के रूप में कंपनी का अगला बड़ा सितारा बना लिया हैं। इस बात से कोई किनारा नहीं कर सकता कि रेंस ने इसके लिए बहुत मेहनत की हैं। और इससे बेहतर क्या होगा कि वो किसी बड़े सुपरस्टार के साथ आकर अपने खेल में और सुधार लाए। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच हो सकता हैं और WWE इसे बड़ा बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। लेखक- साराह , अनुवादक- मयंक महता