सीना को अगर दोबारा चैम्पियन बनना हैं, उन्हें खुद को साबित करना होगा कि उनमे अभी भी बहुत कुछ बाकी हैं, क्योंकि उनके आस-पास कई अच्छे, युवा सुपरस्टार मौजूद हैं। हालांकि इसका फैसला तो कोई टूर्नामेंट से ही हो सकता है। इसपर बोलना काफी जल्दी होगा। सबसे बेहतर तरीका तो, यही होगा कि उन्हें कुछ मुश्किल मैच दिए जाए आगे बढ्ने के लिए, ताकि उन्हें पता चल सके कि न्यू WWE में क्या करना पडता हैं आगे बढ्ने के लिए।
Edited by Staff Editor