16 बार WWE चैम्पियन बनना एक बहुत बड़ा मुकाम हैं । अगर ऐसा होता हैं, तो आने वाली स्टोरीलाइन में इससे कुछ सुपरस्टार्स को फायदा भी हो सकता हैं और नुकसान भी। जैसे की रुसेव, केविन ओवंस और ब्रे वायट। इन सुपरस्टार्स के लिए इस न्यू एरा में अच्छा तरीका उन्हें मिज और रैंडी ओर्टन को छोड़कर जॉन सीना से फाइट करनी चाहिए। WWE अब नई दिशा में आगे बढ़ रही हैं और उसे अब सीना की हाल ही में हुई दुश्मनी पर ध्यान देना चाहिए। आगर उनका सामना सैथ रोलिन्स या एजे स्टाइल्स से हो, तो किसी को प्रॉबलम भी नहीं होगी।
Edited by Staff Editor