जिस तरह रैसलमेनिया 32 कितना शानदार रहा था, WWE चाहेगा कि उसकी सफलता को आने वाले सालों में भी बढ़ाया जाए। रैसलमेनिया में अगर सीट भरनी है, तो उसका एक ही तरीका होगा सीना रैसलमेनिया में जाए और WWE चैंपियनशिप की डिफ़ेड करे और अंत में उसे जीते भी। इन सब में सबसे मुश्किल काम होगा, उनका विरोधी ढूंढने का। फिर चाहे वो कोई नया सुपरस्टार हो या पुराना, बस वो मुक़ाबला अच्छा होना चाहिए।
Edited by Staff Editor