Ad
रोमन रेंस को किसी न किसी दिन जॉन सीना की विरासत को थामना ही है। WWE ने रोमन रेन के रूप में कंपनी का अगला बड़ा सितारा बना लिया हैं। इस बात से कोई किनारा नहीं कर सकता कि रेंस ने इसके लिए बहुत मेहनत की हैं। और इससे बेहतर क्या होगा कि वो किसी बड़े सुपरस्टार के साथ आकर अपने खेल में और सुधार लाए। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच हो सकता हैं और WWE इसे बड़ा बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। लेखक- साराह , अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor