ब्रॉक लैसनर के साथ चल क्या रहा है? इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के बाद सभी दर्शकों के दिमाग में यही सवाल चल रहा होगा। हालांकि इन सब मे बदलाव जल्द ही देखा जा सकता है, लेकिन शायद हमारे पास सभी सवालों के जवाब है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि WWE समरस्लैम में रोमन रेंस को चैंपियन बनाने का इरादा कर चुकी है।
ब्रॉक लैसनर से जुड़ी ये रही ऐसी 5 अफवाहें जिनके बारे में WWE यूनिवर्स को जानना ज़रूरी है।
#5 बचा हुआ शेड्यूल
रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टज़र के अनुसार ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी के पहले केवल एक मंडे नाइट रॉ हिस्सा बनेंगे। मेल्टज़र के अनुसार लैसनर समरस्लैम के पहले ग्रीन्सबोरो में होने वाले गो होम एपिसोड का हिस्सा होंगे और फिर समरस्लैम के बाद ब्रूकलिन में दिखाई देंगे।
इसके अलावा लैसनर के शेड्यूल से जुड़ी कोई अधिक जानकारी नहीं है और खबरें मिल रही है कि समरस्लैम पीपीवी के बाद एक आखिरी बार ब्रॉक लैसनर दिखाई देंगे। इसके अलावा पॉल हेमन के साथ व्यवहार के साथ लैसनर को हील दिखाया जा रहा है।
#4 पॉल हेमन
पॉल हेमन के बारे में बात करते हुए डेव मेल्टज़र ने रैसलिंग ऑब्जर्वर के हालिया एपिसोड में बताया कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ ग्रीन्सबोरो में मौजूद रहेंगे। लेकिन इस बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं है कि वो समरस्लैम के बाद ब्रूकलिन में रहेंगे या नहीं। उसके बाद वो कंपनी में रहेंगे या नहीं इसके बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं है।
इसके बाद अफवाहें ये उड़ रही है कि हेमन की वजह से रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब होंगे। ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि एक तरफ WWE रोमन रेंस को सबसे अच्छे बेबीफेस के रूप में दिखा रही है। वहीं इससे रोमन रेंस के प्रोमो को लेकर ज्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
#3 डैनियल कॉर्मियर की आखिरी फाइट
दूसरी बात जो ब्रॉक लैसनर के समय के खत्म होने की ओर इशारा कर रही है वो है की डैनियल कॉर्मियर ने TMZ के इंटरव्यू में कहा कि शायद ये ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनकी आखिरी फाइट हो। हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि वो एक बार फिर लैसनर के खिलाफ लड़ने उतरेंगे लेकिन लैसनर ही उनके आखिरी प्रतिद्वंद्वी होंगे। इसके बाद अब ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस के खिलाफ समरस्लैम पीपीवी में अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने उतरेंगे और फिर मंडे नाइट रॉ में अगली रात वो आखिरी बार WWE में दिखाई देंगे। ये इस बात की ओर इशारा है कि ब्रॉक लैसनर इसके बाद WWE से संन्यास ले लेंगे।
#2 ब्रॉक लैसनर का निलंबन
द USADA के अनुसार ब्रॉक लैसनर एक बार फिर ड्रग टेस्ट में फंस गए है और 8 जुलाई के बाद कई बार इसमें दोषी पाए गए हैं। इसके साथ साथ वो पहले ही इस मामले में दोषी पाए जा चुके हैं और जनवरी 2019 तक निलंबित है और तबतक ऑक्टेगन में कदम नहीं रख सकते। UFC में ब्रॉक लैसनर के पहले विरोधी डैनियल कॉर्मियर होंगे और ये मैच UFC हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन ये मैच ब्रॉक लैसनर पर से निलंबन हटने के बाद 2019 में संभव है। UFC 226 में ब्रॉक लैसनर ने डैनियल कॉर्मियर को चुनौती देते हुए इस बात की पुष्टि की।
#1 समरस्लैम के लिए मैच में बदलाव
डेव मेल्टज़र की माने तो पिछले हफ्ते रॉ में इलायस ने बॉबी लैश्ले पर हमला कर उन्हें समरस्लैम पीपीवी में खिताबी मैच से हटा दिया। ये कदम दिलचस्प है क्योंकि इससे WWE रोमन रेंस पर भरोसा दिखा रही है और समरस्लैम पर गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी। इससे एक बात साफ है कि समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस, लैसनर को पिन कर चैंपियन बनेंगे या फिर केविन ओवंस या ब्रॉन स्ट्रोमैन में से कोई एक ब्रीफ़केस कैश इन कर चैंपियन बन जाएगा। ये दोनो विकल्प शानदार है और स्टोरी लाइन दिलचस्प होगी। लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी