#1 समरस्लैम के लिए मैच में बदलाव
Ad
डेव मेल्टज़र की माने तो पिछले हफ्ते रॉ में इलायस ने बॉबी लैश्ले पर हमला कर उन्हें समरस्लैम पीपीवी में खिताबी मैच से हटा दिया। ये कदम दिलचस्प है क्योंकि इससे WWE रोमन रेंस पर भरोसा दिखा रही है और समरस्लैम पर गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी। इससे एक बात साफ है कि समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस, लैसनर को पिन कर चैंपियन बनेंगे या फिर केविन ओवंस या ब्रॉन स्ट्रोमैन में से कोई एक ब्रीफ़केस कैश इन कर चैंपियन बन जाएगा। ये दोनो विकल्प शानदार है और स्टोरी लाइन दिलचस्प होगी। लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor