चाहे आप रोमन रेंस को पसंद करें या न करें लेकिन WWE यूनिवर्स में रोमन रेंस को कोई नज़रंदाज़ नहीं कर सकता। जिस तरह की रोमन रेंस की बुकिंग होती है और जिस तरह की उन्हें पुश मिलती है उसे देखते हुए उनके प्रति थोड़ी नकारात्मकता दर्शकों में है। लेकिन इन सब के बीच रोमन रेंस ने अपने फैंस को शानदार मैच, बेहतरीन प्रोमो और कई यादगार लम्हें दिए है।
मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस का किरदार बदलता रहता है और इसलिए यहां पर हम उनसे जुड़े ऐसे 5 विवादित अफवाहों के बारे में बात करेंगे जिसे WWE यूनिवर्स को जानना चाहिए।
#5 डीन एम्ब्रोज़ का शील्ड पर टर्न होना
ये बात आपको जान कर हैरानी होगी कि WWE के पास इतिहास बदलने का मौका था जब वो शील्ड के टूटने की कहानी लिख रहे थे। सैथ रॉलिंस ने अपने शील्ड भाइयों पर हमला करते हुए टर्न किया और अथॉरिटी से जुड़ गए लेकिन पहले रॉलिंस की जगह ये काम डीन एम्ब्रोज़ करने वाले थे।
Bodyslam.net के ब्रैड शेपर्ड के अनुसार, "डीन एम्ब्रोज़ हील बनकर वापसी कर सकते हैं और फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन सकते हैं। जिसका मतलब समरस्लैम पर रोमन रेंस या सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर से WWE चैंपियनशिप जीत लेंगे और फिर एम्ब्रोज़ किसी से फिउड करेंगे।"
इसकी मदद से WWE एक बार फिर द शील्ड को इक्कठा कर देगी और एम्ब्रोज़ द्वारा रोमन रेंस पर टर्न करने से रोमन रेंस को दर्शकों की सहानुभूति मिलेगी। इसकी मदद से डीन एम्ब्रोज़ के किरदार में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।
#4 हैल इन ए सैल में रोमन रेंस की होगी केविन ओवंस से भिड़ंत
जहां डीन एम्ब्रोज़ की वापसी पर शील्ड रीयूनियन को तोड़ने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस को लेकर एक बढ़िया स्टोरीलाइन तैयार की जा रही है। ख़बरें है कि समरस्लैम पर चाहे जो भी नतीजा हो उसके बाद केविन ओवंस ही रोमन रेंस के विरोधी होंगे।
अब ये खिताब के लिए मैच होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगा लेकिन अफवाहें है कि वहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन कर के लैसनर या फिर रेंस से खिताब जीत सकते हैं। इसकी मदद से WWE भी रोमन रेंस को बेबीफेस के रूप में पुश करेगी जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है।
द रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के ब्रायन अल अल्वारेज के अनुसार, "लोकल विज्ञापन में दिखाया जा रहा है कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस का सामना केविन ओवंस से होगा तो वहीं एजे स्टाइल्स भिड़ेंगे समोआ जो से।"
रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है जिसका मतलब केविन ओवंस के कारण रोमन रेंस खिताब गंवा देंगे। हो सकता है यहां स्ट्रोमैन और ओवंस इक्कठे काम करें।
#3 समरस्लैम की योजना
WWE समरस्लैम पर वापस रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर की बुकिंग करना चाहती है लेकिन शायद WWE यूनिवर्स इस मैच को देखना नहीं चाहती है।शायद इस वजह से फैंस मंडे नाइट रॉ में हो रही हलचल को लेकर खुश नहीं है।
Cagesideseats.com के रुमोर राउंडअप के अनुसार, "ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस की आयोजन को रद्द नहीं किया गया है और अभी भी विंस मैकमैहन इस योजना को लेकर काम कर रहे हैं। शायद इसी वजह से फैंस चैंपियंस, लैसनर और रोमन रेंस दोनों से नफरत करते हैं।"
इन सभी हलचल और बदलाव को ध्यान में रखते हुए एक बात तो साफ है कि WWE रोमन रेंस को बड़ा पुश देना चाहती है और इसलिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आगे जाकर रोमन रेंस के लिए WWE कैसी बुकिंग करती है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
#2 एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस की बॉबी लैश्ले के हाथों हार
ये विकल्प सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन अगर इसे सही ढंग से अंजाम दे दिया गया तो ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बॉबी लैश्ले के हाथों मार खा कर कंपनी रोमन रेंस को दर्शकों की सहानुभूति दिलवा सकती है।
रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो के एक एपिसोड में ब्रायन अल्वारेज ने कहा, “बॉबी लैश्ले के पीपीवी जीतने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहां वो यही कहानी सुना रहे हैं। रोमन रेंस को कई मौकें मिल चुके है जहां वो नाकाम रहे हैं। शायद इसी वजह से रॉ में उनके टैग टीम पार्टनर के साथ उन्हें ये नतीजा मिला।”
ये सुझाव काम करेगा या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन ये देखना मजेदार होगा कि लैश्ले के हाथों हार के बाद दर्शक रोमन रेंस का साथ देते है या नहीं। इसकी मदद से लैश्ले को भी एक अच्छा मोमेंटम मिलेगा।
#1 WWE में उनकी बुकिंग को लेकर बदलाव
इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस के किरदार बड़ा बदलाव देखा गया और इस वजह से उन्हें उस हफ्ते दर्शकों से प्रतिक्रिया भी मिली। इसके बाद दर्शकों ने उनके लिए समर्थन भी किया। ये रोमन रेंस के किरदार को लेकर WWE के बीच बड़ा बदलाव है जिसकी मदद से WWE रोमन रेंस को कंपनी के टॉप गाए के रूप में पुश दे सकती है।
ये रोमन रेंस के हील टर्न की ओर एक इशारा भी हो सकता है। Cagesideseats.com के WWE रुमोर राउंडअप के अनुसार, "नई शर्त के अनुसार WWE रोमन रेंस को हील के रूप में बुक करने की कोशिश कर रही है।" पहले ये सुझाव बेअसर लग रहा था लेकिन अब ये असरदार साबित हो सकता है।
लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी