#4 हैल इन ए सैल में रोमन रेंस की होगी केविन ओवंस से भिड़ंत
जहां डीन एम्ब्रोज़ की वापसी पर शील्ड रीयूनियन को तोड़ने की बात हो रही है तो वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस को लेकर एक बढ़िया स्टोरीलाइन तैयार की जा रही है। ख़बरें है कि समरस्लैम पर चाहे जो भी नतीजा हो उसके बाद केविन ओवंस ही रोमन रेंस के विरोधी होंगे।
अब ये खिताब के लिए मैच होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगा लेकिन अफवाहें है कि वहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश इन कर के लैसनर या फिर रेंस से खिताब जीत सकते हैं। इसकी मदद से WWE भी रोमन रेंस को बेबीफेस के रूप में पुश करेगी जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है।
द रैसलिंग आब्जर्वर न्यूज़लेटर के ब्रायन अल अल्वारेज के अनुसार, "लोकल विज्ञापन में दिखाया जा रहा है कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस का सामना केविन ओवंस से होगा तो वहीं एजे स्टाइल्स भिड़ेंगे समोआ जो से।"
रोमन रेंस और केविन ओवंस के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है जिसका मतलब केविन ओवंस के कारण रोमन रेंस खिताब गंवा देंगे। हो सकता है यहां स्ट्रोमैन और ओवंस इक्कठे काम करें।