#3 समरस्लैम की योजना
WWE समरस्लैम पर वापस रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर की बुकिंग करना चाहती है लेकिन शायद WWE यूनिवर्स इस मैच को देखना नहीं चाहती है।शायद इस वजह से फैंस मंडे नाइट रॉ में हो रही हलचल को लेकर खुश नहीं है।
Cagesideseats.com के रुमोर राउंडअप के अनुसार, "ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस की आयोजन को रद्द नहीं किया गया है और अभी भी विंस मैकमैहन इस योजना को लेकर काम कर रहे हैं। शायद इसी वजह से फैंस चैंपियंस, लैसनर और रोमन रेंस दोनों से नफरत करते हैं।"
इन सभी हलचल और बदलाव को ध्यान में रखते हुए एक बात तो साफ है कि WWE रोमन रेंस को बड़ा पुश देना चाहती है और इसलिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। आगे जाकर रोमन रेंस के लिए WWE कैसी बुकिंग करती है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor