#2 एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस की बॉबी लैश्ले के हाथों हार
ये विकल्प सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन अगर इसे सही ढंग से अंजाम दे दिया गया तो ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बॉबी लैश्ले के हाथों मार खा कर कंपनी रोमन रेंस को दर्शकों की सहानुभूति दिलवा सकती है।
रैसलिंग आब्जर्वर रेडियो के एक एपिसोड में ब्रायन अल्वारेज ने कहा, “बॉबी लैश्ले के पीपीवी जीतने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वहां वो यही कहानी सुना रहे हैं। रोमन रेंस को कई मौकें मिल चुके है जहां वो नाकाम रहे हैं। शायद इसी वजह से रॉ में उनके टैग टीम पार्टनर के साथ उन्हें ये नतीजा मिला।”
ये सुझाव काम करेगा या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन ये देखना मजेदार होगा कि लैश्ले के हाथों हार के बाद दर्शक रोमन रेंस का साथ देते है या नहीं। इसकी मदद से लैश्ले को भी एक अच्छा मोमेंटम मिलेगा।
Edited by Staff Editor