#1 WWE में उनकी बुकिंग को लेकर बदलाव
इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस के किरदार बड़ा बदलाव देखा गया और इस वजह से उन्हें उस हफ्ते दर्शकों से प्रतिक्रिया भी मिली। इसके बाद दर्शकों ने उनके लिए समर्थन भी किया। ये रोमन रेंस के किरदार को लेकर WWE के बीच बड़ा बदलाव है जिसकी मदद से WWE रोमन रेंस को कंपनी के टॉप गाए के रूप में पुश दे सकती है।
ये रोमन रेंस के हील टर्न की ओर एक इशारा भी हो सकता है। Cagesideseats.com के WWE रुमोर राउंडअप के अनुसार, "नई शर्त के अनुसार WWE रोमन रेंस को हील के रूप में बुक करने की कोशिश कर रही है।" पहले ये सुझाव बेअसर लग रहा था लेकिन अब ये असरदार साबित हो सकता है।
लेखक: ब्रायन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor