हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना हील टर्न किया है। उन्होंने डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर एक दल का भी निर्माण किया। स्ट्रोमैन ने इसके पहले हील रहते हुए सैथ रॉलिन्स, डीन एंब्रोज, सैमी जेन, रोमन रेंस, द बिग शो और जॉन सीना जैसे रैसलर्स का सामना किया है। अब वह फिर से हील बन चुके हैं और उनके लिए WWE में अभी भी कई ड्रीम मुकाबले बचे हुए हैं।
#5 ब्रे वायट
साल 2016 के सर्वाइवर सीरीज के बाद से ही WWE फैंस इन दोनों रैसलर्स के बीच एक मुकाबला होते हुए देखना चाहते हैं। इन दोनों को दुश्मनी में डालने का यह अच्छा समय है क्योंकि स्ट्रोमैन इस समय हील और ब्रे वायट एक फेस रैसलर हैं। वायट अपनी वापसी के बाद आकर स्ट्रोमैन के कारण हो रही तबाही को रोकने का ज़िम्मा उठा सकते हैं। इससे एक अच्छी कहानी बनेगी जिससे इन दोनों रैसलर्स के बीच एक मैच हो पायेगा।
#4 रिकोशे
रिकोशे का साइज एक क्रूजरवेट जितना है और ऐसा लगता है कि वह स्ट्रोमैन को नहीं हरा सकते। हालांकि रिकोशे को 'वन एंड ओनली' कहने का एक कारण हैं। उन्होंने कैथ ली जैसे रैसलर को हराया है जो उनसे काफी बड़े हैं। रिकोशे अपने से बड़े रैसलर्स के खिलाफ अच्छा काम करते हैं, वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने से छोटे रैसलर्स के साथ मिलकर अच्छे मुकाबले देते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे को अपने से कम समझकर उनका मजाक बना सकते हैं और इससे रिकोशे को द मॉन्स्टर का सामना करने का मौका मिल जाएगा।
#3 जॉनी गार्गानो
जॉनी गार्गानो WWE के सबसे बड़े अंडरडॉग रैसलर में से एक हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि इन्होंने अब तक ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे किसी भी मॉन्स्टर का सामना नहीं किया है। इस साल ही इन्होंने दो फाइव-स्टार मुकाबले दिए हैं और इनके अलग मूव स्टाइल के कारण ही इनकी और स्ट्रोमैन की लड़ाई देखने लायक होगी।
#2 एजे स्टाइल्स
संभावना है कि हमें इन दोनों का मुकाबला इस साल सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिलेगा। एजे स्टाइल्स इस समय WWE चैंपियन हैं और हैल इन ए सैल और सुपर शो-डाउन में इनका सामना समोआ जो से होने वाला है। अगर एजे स्टाइल्स आने वाले समय में अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर पाते हैं और स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेते हैं तो हमें सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों के बीच एक चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखने को मिलेगा। स्टाइल्स और स्ट्रोमैन दोनों रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करते हैं और इस मुकाबले में हमें काफी सारे सबमिशन मूव और हाई फ्लाइंग मूव्स देखने को मिलेंगे। इस मुकाबले से फैंस को यह भी पता लग जाएगा कि स्ट्रोमैन 20 से 30 मिनट लंबे मुकाबले में भी अच्छा काम कर लेते हैं।
#1 डेनियल ब्रायन
अगर WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस की तरफ से बू करवाना चाहती है तो उन्हें इनका सामना डेनियल ब्रायन से कराना होगा।ब्रायन रिंग के अंदर काफी अच्छे हैं और वह स्ट्रोमैन के साथ मिलकर शानदार मैच दे सकते हैं। इस मुकाबले के दौरान ब्रायन एक अंडरडॉग बनकर अच्छा मुकाबला लड़ेंगे। लेखक- ब्लेक सेक्सटन ;अनुवादक- आरती शर्मा