#4 रिकोशे
रिकोशे का साइज एक क्रूजरवेट जितना है और ऐसा लगता है कि वह स्ट्रोमैन को नहीं हरा सकते। हालांकि रिकोशे को 'वन एंड ओनली' कहने का एक कारण हैं। उन्होंने कैथ ली जैसे रैसलर को हराया है जो उनसे काफी बड़े हैं। रिकोशे अपने से बड़े रैसलर्स के खिलाफ अच्छा काम करते हैं, वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने से छोटे रैसलर्स के साथ मिलकर अच्छे मुकाबले देते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन, रिकोशे को अपने से कम समझकर उनका मजाक बना सकते हैं और इससे रिकोशे को द मॉन्स्टर का सामना करने का मौका मिल जाएगा।
Edited by Staff Editor