#2 एजे स्टाइल्स
संभावना है कि हमें इन दोनों का मुकाबला इस साल सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिलेगा। एजे स्टाइल्स इस समय WWE चैंपियन हैं और हैल इन ए सैल और सुपर शो-डाउन में इनका सामना समोआ जो से होने वाला है। अगर एजे स्टाइल्स आने वाले समय में अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर पाते हैं और स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेते हैं तो हमें सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों के बीच एक चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला देखने को मिलेगा। स्टाइल्स और स्ट्रोमैन दोनों रिंग के अंदर काफी अच्छा काम करते हैं और इस मुकाबले में हमें काफी सारे सबमिशन मूव और हाई फ्लाइंग मूव्स देखने को मिलेंगे। इस मुकाबले से फैंस को यह भी पता लग जाएगा कि स्ट्रोमैन 20 से 30 मिनट लंबे मुकाबले में भी अच्छा काम कर लेते हैं।
Edited by Staff Editor