WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 5 ड्रीम मुकाबले

इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे खतरनाक रैसलर हैं। वह अब तक लॉकर रूम के सभी रैसलर्स पर पूरी तरह से हावी रहे हैं और हाल ही में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल जीतकर सभी को अपनी काबिलियत दिखाई थी।

Ad

लेकिन अभी भी ब्रॉन स्ट्रोमैन की भिड़ंत कंपनी के टॉप बड़े स्टार्स से होना बाकी है। इन स्टार्स से उनकी भिड़ंत से स्ट्रोमैन अपने आप को कंपनी का सबसे दमदार रैसलर साबित कर पाएंगे। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिनके खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन के ड्रीम मैचेस देखने मिल सकते हैं।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रे वायट

इन दोनों के बीच पुराना इतिहास रहा है। 2016 में अलग होने के पहले तक दोनों वायट फैमिली का हिस्सा थे। अलग होने के बाद दोनों ने अपने आप को नया रूप दिया है और उसमें कामयाबी हासिल की है।

जहां ब्रे वायट WWE चैंपियन के साथ साथ रॉ और स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं तो वहीं स्ट्रोमैन रॉ के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के विजेता हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स कभी आमने-सामने नहीं आये और इसलिए इन दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी।

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन भी एक ऐसे युवा सुपरस्टार हैं जिन्होंने WWE की दुनिया मे अपना नाम बनाया है। उनके नाम US चैंपियनशिप, मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस 2017 और 2016 का आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल है। WWE में उन्होंने विलेन की भूमिका बखूबी निभाई है।

वहीं दूसरी ओर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सभी विरोधी को चुटकी में खत्म कर दिया है। इसलिए स्ट्रोमैन और कॉर्बिन की भिड़ंत किसी युद्ध से कम नहीं होगी और दर्शक इसे देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉबी लैश्ले

अगर WWE में ऐसा कोई सुपरस्टार है जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुनौती देने की काबिलियत हो तो वो है बॉबी लैश्ले। लैश्ले ने दुनियाभर में काम किया है और कई दिग्गज रैसलर्स को धूल चटाई है। लेकिन उनका सामना कभी स्ट्रोमैन से नहीं हुआ।

दोनो रैसलर्स में गजब की ताकत और क्षमता है। मौका मिलने पर दोनों बेहतरीन स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। WWE यूनिवर्स भी इन दो हैवीवेट के बीच मुकाबला देखना पसंद करेगी।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जिंदर महल

रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE खिताब जीतकर 'मॉडर्न डे महाराजा' जिंदर महल ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। एजे स्टाइल्स के हाथों खिताब हारने के पहले जिंदर महल करीब 170 दिनों तक चैंपियन बने रहे। इसके बाद रैसलमेनिया 34 में इतिहास रचते हुए उन्होंने US चैंपियनशिप अपने नाम की। पिछले एक साल में जिंदर महल ने बेहतरीन काम किया है और अपने मौकों का भरपूर इस्तेमाल किया है। लेकिन जिंदर महल का सामना कभी ब्रॉन स्ट्रोमैन से किसी सिंगल्स मैच में नहीं हुआ। दोनो स्टार्स की एक भिड़ंत देखने योग्य होगी। अगर किसी तरह से जिंदर महल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया तो दर्शकों के लिए इससे ज्यादा हैरान करने वाला कोई दूसरा लम्हा नहीं होगा। दुनिया भर के दर्शक इस मैच को होते देखना पसंद करेंगे।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर WWE के पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और पूर्व NXT चैंपियन रह चुके हैं। ड्रू मैकइंटायर को लड़ना पसन्द है और वो किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते। वो बेहद खतरनाक हैं और अपने विरोधी पर पूरी तरह से हावी रहते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मुकाबला देखने लायक होगा। दोनो रैसलर्स के पास भविष्य में खिताब जीतने की काबिलियत है और इसलिए इस समय दोनों की दुश्मनी काफी सुर्खियां बटोरेंगी। दोनो की भिड़ंत एक ड्रीम मैच है। लेखक: राजश्री बनर्जी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications