#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम जिंदर महल
Ad
रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE खिताब जीतकर 'मॉडर्न डे महाराजा' जिंदर महल ने पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया। एजे स्टाइल्स के हाथों खिताब हारने के पहले जिंदर महल करीब 170 दिनों तक चैंपियन बने रहे। इसके बाद रैसलमेनिया 34 में इतिहास रचते हुए उन्होंने US चैंपियनशिप अपने नाम की। पिछले एक साल में जिंदर महल ने बेहतरीन काम किया है और अपने मौकों का भरपूर इस्तेमाल किया है। लेकिन जिंदर महल का सामना कभी ब्रॉन स्ट्रोमैन से किसी सिंगल्स मैच में नहीं हुआ। दोनो स्टार्स की एक भिड़ंत देखने योग्य होगी। अगर किसी तरह से जिंदर महल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया तो दर्शकों के लिए इससे ज्यादा हैरान करने वाला कोई दूसरा लम्हा नहीं होगा। दुनिया भर के दर्शक इस मैच को होते देखना पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor