WWE Extreme Rules के 5 बड़े मुकाबले और शर्तें जो होनी चाहिए

मनी इन द बैंक के इतिहास की किताब में आने के बाद WWE ने समय बर्बाद ना करते हुए लोगों का ध्यान अपने अगले पे-पर-व्यू एक्सट्रीम रूल्स की ओर मोड़ दिया है जो कि अब से बस 3 हफ्तों के समय में होगा। हालांकि, इसे एक 'बी-शो' की तरह देखा जाता है लेकिन फिर भी एक्सट्रीम रूल्स ने फैन्स को काफी यादगार पल दिए हैं। रूल के अनुसार, इस पीपीवी के ज्यादातर मुकाबलों में हमें किसी तरह की शर्तें देखने को मिलती हैं और इससे यह पे-पर-व्यू और भी अच्छा बन जाता है। WWE ने इस शो के लिए कई मुकाबले पहले से ही टीज कर दिए हैं। आइये जानें 5 मुकाबलों के बारे में जो कि एक्सट्रीम रूल्स में होने चाहिए और उनमें कौनसी शर्तें लागू होनी चाहिए।

शिंस्के नाकामुरा बनाम जैफ हार्डी- लैडर मैच

youtube-cover


मनी इन द बैंक पीपीवी में एजे स्टाइल्स से हारने के बाद शिंस्के नाकामुरा WWE टाइटल की पिक्चर से बाहर हो चुके हैं और इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव को देखकर लगता है कि हमें नाकामुरा और हार्डी के बीच US टाइटल के लिए एक्सट्रीम रूल्स में एक मैच देखने को मिलेगा। हार्डी शर्तो वाले मुकाबलों में काफी अच्छे लगते हैं और नाकामुरा को मेन रोस्टर में अभी भी एक शानदार परफॉर्मेंस की तलाश है। इन दोनों स्टार्स को एक लैडर मैच में डालने से शायद नाकामुरा एक शानदार परफॉर्मेंस दे पाएं।

एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स - टेबल्स मैच

इस लिस्ट में यह इकलौता मैच है जो कि कन्फर्म किया जा चुका है। रैसलमेनिया और बैकलैश में एक दूसरे का सामना करने के बाद अब WWE को कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिससे फैन्स का ध्यान इन पर आ जाएं। यह काफी बेकार होगा अगर एलेक्सा ब्लिस रॉ की विमेंस चैंपियन बनने के बाद अपनी चैंपियनशिप दोबारा गवा दें। इसलिए WWE को एक ऐसे गिमिक की तलाश है जिससे इन्हें फायदा हो। नाया जैकस ने पिछले दो मुकाबलों में एलेक्सा ब्लिस को धूल चटाई है और फैंस को यह बात पसन्द नही आएगी अगर ब्लिस, नाया को सीधे तौर हरा दें। टेबल्स मैच भले ही सबसे अच्छी पसंद ना हो लेकिन इस शर्त से ब्लिस को जीतने का एक अच्छा मौका तो मिलेगा और इस मैच के बाद हमें सस्पेंशन से रोंडा राउजी की वापसी भी देखने को मिल सकती है जोकि आते ही एलेक्सा ब्लिस को टेबल पर पटक देंगी जैसा उन्होंने इस हफ्ते की रॉ में किया था।

#3 कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ बनाम असुका - नो डिसक्वालिफिकेशन

भले ही काफी सारे फैंस को मनी इन द बैंक में जेम्स एल्सवर्थ की वापसी पसंद आई होगी लेकिन इससे असुका को किसी भी तरह से फायदा नही हुआ होगा, "द एम्प्रेस ऑफ़ टॉमौरो " को कार्मेला और एल्सवर्थ से बदला लेने की जरूरत है ताकि उन्हें उनका खोया हुआ मोमेंटम वापस मिल सके। असुका को एक्सट्रीम रूल्स में आकर और कार्मेला और एलस्वर्थ को हराना होगा, शायद दोनों को एक साथ पिन या फिर सबमिशन में टैपआउट करके। असुका बनाम शार्लेट एक ऐसा मैच है जिसे फैंस समरस्लैम में देखना चाहेंगे और अगर ऐसा होने वाला है तो असुका को दोबारा से विमेंस डिवीजन के टॉप पर आना होगा।

#2 द बी-टीम बनाम द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड

रॉ की टैग-टीम डिवीजन की हालत पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब होती जा रही है और WWE को एक्सट्रीम रूल्स में इनपर दोबारा से जान डालनी होगी। द बी टीम बनाम द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड का मैच मनी इन द बैंक में होना था लेकिन ऐसा नही हुआ और इसका कारण शायद फैंस हो सकते हैं जिन्हें इस मैच में कोई दिलचस्पी नही है या फिर WWE के पास इन दोनों के लिए काफी बड़े प्लान्स हैं। द बी टीम ने इस हफ्ते हार्डी और वायट का मज़ाक उड़ाया और यह एक कारण हो सकता है इन दोनों टीम्स के बीच एक मैच करवाने का। हार्डी और वायट बो डैलस को "द लेक ऑफ रीइंकारेशन" में फेक सकते हैं और फिर डैलस अपने भाई को जॉइन कर सकते हैं।

#1 समोआ जो बनाम डेनियल ब्रायन - सबमिशन मैच

इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में नम्बर वन कंटेंडर मैच के दौरान द ब्लजिन ब्रदर्स ने डेनियल ब्रायन पर हमला किया और यह सवाल जाग उठा कि डेनियल ब्रायन के लिए WWE के पास आगे क्या प्लान्स हैं? ब्रायन और जो के बीच एक मैच सभी को पसंद आएगा और इन दोनों को एक सब्मिशन मैच में डालने से काफी शानदार चीज़े देखने को मिल सकती हैं। ब्रायन और जो दोनों के ही पास सबसे खतरनाक सबमिशन मूव्स हैं और एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों का मैच सबकी नजरें चुरा सकता है। लेखक- लियाम हूफे अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications