एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स - टेबल्स मैच
इस लिस्ट में यह इकलौता मैच है जो कि कन्फर्म किया जा चुका है। रैसलमेनिया और बैकलैश में एक दूसरे का सामना करने के बाद अब WWE को कुछ ऐसा करने की जरूरत है जिससे फैन्स का ध्यान इन पर आ जाएं। यह काफी बेकार होगा अगर एलेक्सा ब्लिस रॉ की विमेंस चैंपियन बनने के बाद अपनी चैंपियनशिप दोबारा गवा दें। इसलिए WWE को एक ऐसे गिमिक की तलाश है जिससे इन्हें फायदा हो। नाया जैकस ने पिछले दो मुकाबलों में एलेक्सा ब्लिस को धूल चटाई है और फैंस को यह बात पसन्द नही आएगी अगर ब्लिस, नाया को सीधे तौर हरा दें। टेबल्स मैच भले ही सबसे अच्छी पसंद ना हो लेकिन इस शर्त से ब्लिस को जीतने का एक अच्छा मौका तो मिलेगा और इस मैच के बाद हमें सस्पेंशन से रोंडा राउजी की वापसी भी देखने को मिल सकती है जोकि आते ही एलेक्सा ब्लिस को टेबल पर पटक देंगी जैसा उन्होंने इस हफ्ते की रॉ में किया था।