#3 कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ बनाम असुका - नो डिसक्वालिफिकेशन
भले ही काफी सारे फैंस को मनी इन द बैंक में जेम्स एल्सवर्थ की वापसी पसंद आई होगी लेकिन इससे असुका को किसी भी तरह से फायदा नही हुआ होगा, "द एम्प्रेस ऑफ़ टॉमौरो " को कार्मेला और एल्सवर्थ से बदला लेने की जरूरत है ताकि उन्हें उनका खोया हुआ मोमेंटम वापस मिल सके। असुका को एक्सट्रीम रूल्स में आकर और कार्मेला और एलस्वर्थ को हराना होगा, शायद दोनों को एक साथ पिन या फिर सबमिशन में टैपआउट करके। असुका बनाम शार्लेट एक ऐसा मैच है जिसे फैंस समरस्लैम में देखना चाहेंगे और अगर ऐसा होने वाला है तो असुका को दोबारा से विमेंस डिवीजन के टॉप पर आना होगा।
Edited by Staff Editor