#2 द बी-टीम बनाम द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड
रॉ की टैग-टीम डिवीजन की हालत पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब होती जा रही है और WWE को एक्सट्रीम रूल्स में इनपर दोबारा से जान डालनी होगी। द बी टीम बनाम द डिलीटर्स ऑफ वर्ल्ड का मैच मनी इन द बैंक में होना था लेकिन ऐसा नही हुआ और इसका कारण शायद फैंस हो सकते हैं जिन्हें इस मैच में कोई दिलचस्पी नही है या फिर WWE के पास इन दोनों के लिए काफी बड़े प्लान्स हैं। द बी टीम ने इस हफ्ते हार्डी और वायट का मज़ाक उड़ाया और यह एक कारण हो सकता है इन दोनों टीम्स के बीच एक मैच करवाने का। हार्डी और वायट बो डैलस को "द लेक ऑफ रीइंकारेशन" में फेक सकते हैं और फिर डैलस अपने भाई को जॉइन कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor