#1 समोआ जो बनाम डेनियल ब्रायन - सबमिशन मैच
इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में नम्बर वन कंटेंडर मैच के दौरान द ब्लजिन ब्रदर्स ने डेनियल ब्रायन पर हमला किया और यह सवाल जाग उठा कि डेनियल ब्रायन के लिए WWE के पास आगे क्या प्लान्स हैं? ब्रायन और जो के बीच एक मैच सभी को पसंद आएगा और इन दोनों को एक सब्मिशन मैच में डालने से काफी शानदार चीज़े देखने को मिल सकती हैं। ब्रायन और जो दोनों के ही पास सबसे खतरनाक सबमिशन मूव्स हैं और एक्सट्रीम रूल्स में इन दोनों का मैच सबकी नजरें चुरा सकता है। लेखक- लियाम हूफे अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor