लगातार 269 हार का सिलसिला तोड़ने वाल कर्ट हॉकिंस से जुड़े 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए

Neeraj
Enter caption

कर्ट हॉकिंस ने 2006 में पहली बार WWE ज्वाइन किया था और 2007 में मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्होंने जैक रायडर के साथ टीम बनाकर अपना पहला टैग टीम टाइटल जीता था। इसके बाद 2014 में उन्होंने कंपनी छोड़कर वापस इंडिपेंडेंट सर्किट वापस जाने का फैसला किया और दो साल तक वहां काफी सफलता हासिल करने के बाद 2016 में वह एक बार फिर WWE वापस आ गए। हालांकि,इस बार की उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही और उन्हें लगातार मुकाबले हारने के लिए बुक किया गया।

हॉकिंस के WWE करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट उनका लगातार 269 मुकाबले हारना है। हालांकि, उनके हार का सिलसिला रैसलमेनिया 35 पर टूट गया जब उन्होंने जैक रायडर के साथ मिलकर द रिवाइवल के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। जानें, उनके बारे में 5 फैक्ट।

#5 लगातार 269 मुकाबले हारने का रिकॉर्ड

youtube-cover

WWE में हॉकिंस का ओवर ऑल रिकॉर्ड जो है उससे उनके इन-रिंग क्षमता का पता नहीं चलता है। उनका रिकॉर्ड काफी निराशाजनक है और उन्होंने काफी मैच हारे हैं। ये समझ लीजिए कि हॉकिंस ने यदि 10 मुकाबले लड़े हैं तो उनमें से आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रैसलमेनिया 35 में जाकर हॉकिंस का लगातार 269 मैचों के हार का सिलसिला खत्म हुआ है। शुक्र हो कि हॉकिंस के हार का सिलसिला खत्म हो गया क्योंकि लगातार इतने मुकाबले हारने के बाद लोग उन्हें देखना ही छोड़ चुके थे।

#4 उनके द्वारा WWE में जीते गए खिताब

youtube-cover

2008 में टायलर रेक्स के साथ टीम बनाकर हॉकिंस ने WWE में अपना सबसे बेहतीरन समय बिताया था। उसी साल उन्हें एज़ के साथ एक काफी बड़ी स्टोरीलाइन में रखा गया था और यहां तक कि उन्होंने द अंडरटेकर और बतिस्ता के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए एज़ को सहारा भी दिया था। इसके बाद उन्होंने जैक रायडर के साथ टैग टीम बनाई और WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती जो रैसलमेनिया जीत के पहले तक उनकी इकलौती WWE खिलाब थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 2013 में उन्होंने रैसलिंग स्कूल खोला

Enter caption

बहुत से लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि हॉकिंस कितने लंबे समय से रैसलिंग में हैं। उन्होंने 2004 में ही न्यू यॉर्क रैसलिंग कनेक्शन के साथ ही रैसलिंग बिजनेस में एंट्री ले ली थी और उनके पास रैसलिंग का बहुत ज़्यादा अनुभव है। 2013 में जब हॉकिंस WWE में एक्टिव नहीं थे तब उन्होंने न्यूयार्क में ही एक स्कूल खोलने का निर्णय लिया।

#2 2015 में लंबे समय की गर्लफ्रेंड से की शादी

Enter caption

कर्ट हॉकिंस ने 9 अक्टूबर, 2015 को अपने लंबे समय की गर्लफ्रेंड लिज़्ज़ी आर्चर से शादी की थी। इन दोनों को 2017 में एक बेटी भी हुई। हम इस बात को समझ सकते हैं कि हॉकिंस अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हैं और यह कोई गलत बात नहीं है। लाइमलाइट में आना या नहीं आना उनका खुद का निर्णय होना चाहिए और यही वजह है कि वह खुद को सार्वजनिक रूप से ज़्यादा नहीं खोलना चाहते हैं।

#1 हॉकिंस ने जीती कई चैंपियनशिप

Enter caption

कर्ट हॉकिंस ने जितने टैग टीम चैंपियनशिप जीते हैं उतने के लिए कई रैसलर्स को पूरा जीवन लग जाता है। हॉकिंस दो बार DSW टैग टीम चैंपियन, OVW साउथर्न टैग टीम चैंपियन, FCW फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियन, दो बार NYWC टैग टीम चैंपियन, एक बार TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन और दो बार WWE में भी टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हॉकिंस ने सिंगल्स मुकाबले में भी कई टाइटल जीते हैं और अब बात यही आ जाती है कि इतने टाइटल जीतने वाले रैसलर को WWE इतना कमतर क्यों आंकती है। आज तक यह समझ नहीं आया कि हॉकिंस के साथ कंपनी करना क्या चाहती थी और आखिर क्यों उन्हें लगातार 269 मुकाबले हराए गए जबकि वह इतने खराब रैसलर नहीं हैं। भले ही कंपनी में सबको कुछ रोल प्ले करने होते हैं, लेकिन इस दिग्गज के साथ जो हुआ वह कहीं न कहीं उनके लिए काफी निराशाजनक है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications