रैसलिंग के सबसे आइकोनिक रैसलर के रूप में वेडर ने ऐसे उपलब्धियां हासिल की जो उनके साइज के आधे रैसलर्स तक के लिए नामुमकिन माना जाता है। हालाँकि उसमें में कुछ ही WWE पर हुए, लेकिन "द मस्तोडान" में 1990 के समय में कई बेहतरीन मैचेस दिए एयर रैसलिंग जगत में अपनी जगह पक्की करवाई।
अब खबर आ रही है कि वेडर केवल दो साल के मेहमान है और मिक फॉली ने सबके सामने ये ज़ाहिर किया है वेडर को साल 2017 के हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी जाएगी। इसलिए मुझे लगता है कि ये समय वेडर के 5 सबसे यादगार लम्हों को याद करने का सबसे अच्छा मौका है।
ये रहे वेडर के रिंग में 5 यादगार लम्हे:
Published 23 Nov 2016, 15:51 IST