Ad
हर जनरेशन में ऐसा कुछ होता है जो नामुमकिन सा लगता है लेकिन उसके पूरे होने पर लेजेंडरी स्थित प्राप्त कर लेते हैं। हालांकि ये केवल एक दुर्घटना थी और वेडर उन्हें तबाही से बचा रहे थे, लेकिन उन्हें "मिक फॉली का कान चीलनेवाले" के नाम से याद किया जाएगा। ये घटना वेडर और मिक फॉली के कैक्टस जैक पेर्सोना के फिउड के समय टाइट बंधी रस्सियों के कारण हुआ था। दोनों के बीच की लड़ाई निर्दयता के लिए मशहूर थी और यहाँ पर वेडर ने फॉली को पॉवरबोम्ब से बेहोश कर दिया था। दोनों की भिड़ंत इतनी भयानक हुई की WWE ने उन्हें पे-पर-व्यू पर एक साथ रखने से इंकार कर दिया। इस घटना ने दोनों के फिउड को कई रहस्यों से जोड़ दिया।
Edited by Staff Editor