वेडर साल 1990 में WCW से जुड़े लेकिन साल 1992 के बाद वे फुल टाइम रैसलर बने। फुल टाइम रैसलर होने के बाद वे जल्द ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने लगे। उसी साल अप्रैल में ख़िताब के लिए उनका मुकाबला हुआ। मैच में समय मस्तोडान टॉप रोप पर गए और तोरसो की मदद से 450 किलो से अधिक भार के साथ आइकॉन पर गिरे। इससे स्टिंग की रिब्स क्रैक हुए। हालांकि वे उस दिन ख़िताब जीतने में नाकामयाब रहे थे, लेकिन उन्होंने बाकि रैसलर्स को ये बता दिया की उनसे भिड़ना आसान काम नहीं होगा।
Edited by Staff Editor