#4 अंडरटेकर का खोया हुआ भाई
Ad

1997 में बैड ब्लड पीपीवी से पहले पॉल बैरेर ने संकेत दिए थे कि कोई आ रहा है और WWE फैंस काफी कन्फ्यूज थे। बैरेर ने अंडरटेकर के काफी पहले गायब हुए भाई के बारे में बात की जिसका चेहरा बचपन में ही आग से झुलस गया था। केन ने बैड ब्लड पर धमाकेदार डेब्यू किया जिसमें उन्होंने सेल का दरवाजा तोड़ते हुए अंडरटेकर पर हमला किया और इसकी वजह से शॉन माइकल्स ने डैडमैन पर जीत हासिल की।
Ad
इस घटना के बाद दोनों भाईयों के बीच राइवलरी हुई जिसमें रैसलमेनिया 14 पर अंडरटेकर ने केन को हराया। इसके बाद दोनों ने एक साथ होकर एक टैग टीम बनाई जिसे द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन के नाम से जाना गया और यह WWE इतिहास की सबसे खतरनाक टैग टीमों में से एक थी। इस स्टोरीलाइन में फैंस को रिंग के अंदर कई भयंकर चीजें देखने को मिलीं।
Edited by PANKAJ JOSHI