#2 फोली को मिली बड़ी जीत

1999 में रॉ के एक प्री-टेप्ड एपिसोड में मिक फोली को स्टीव ऑस्टिन की मदद से द रॉक के खिलाफ WWE टाइटल जीतना था। WCW के कमेंटेटर टोनी शिआवोने ने उस रात के रिजल्ट की घोषणा की और व्यंगात्मक कमेंट करते हुए उन्होंने कहा कि फोली इस काबिल नहीं हैं कि वह लोगों को इस प्रोडक्ट को देखने के लिए खींच सकें।
हालांकि फैंस ने तुरंत ही WWE की साइड ली क्योंकि वो हल्क होगन और केविन नैश के "Fingerpoke of Doom" मोमेंट से काफी ऊब चुके थे। उस रात रॉ ने WCW को रेटिंग में पछाड़ दिया और रॉ का यह एपिसोड WCW की डूबती जहाज को एकदम से डुबा देने के लिए काफी था। फैंस ने WWE को फोली को टाइटल जीतने का मौका देने के लिए काफी सराहा और इस जीत को मंडे नाइट वार्स में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाता है। 2001 में मैकमैहन ने WCW को खरीद ही लिया।