#1 ऑस्टिन बनाम द रॉक

रैसलमेनिया 17 से पहले स्टोन कोल्ड ने रॉयल रंबल जीता था और वह एक बार फिर से द रॉक के खिलाफ रैसलमेनिया 15 के अपने मुकाबले का सीक्वल लड़ने के लिए तैयार थे। दोनों सुपरस्टार्स WWE के अनाउंसर जिम रॉस के साथ इंटरव्यू के लिए बैठे और यह बेहद क्लासिक साबित हुआ जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को यह धमकी दी कि आगे क्या आने वाला है।
इस मैच ने कंपनी के इतिहास के सबसे बेहतरीन रैसलमेनिया को हेडलाइन किया जिसमें विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन को द रॉक को हराने के लिए बुक किया था और मुकाबला जीतकर ऑस्टिन WWE टाइटल हासिल कर सकते थे। ऑस्टिन ने 70,000 फैंस के सामने हील टर्न लिया और जिम रॉस के मुताबिक उन्होंने शैतान से हाथ मिला लिया। इस क्षण को WWE इतिहास में इस तरह याद किया जाता है कि इस लम्हे ने ऑफिशियल तौर से एटीट्यूड एरा की समाप्ति की थी।