WWE में हमेशा से ही कुछ न कुछ नया होता रहा है जिसे देख हम सब बड़े ही रोमांचित होते हैं। पर कभी कभी हमें उन मौकों को भी याद कर लेना चाहिए जिसने मंडे नाईट RAW को इतना महान शो बना दिया। इस शो में टैग टाइटल्स, द इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल, द यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल, औए WWE चैम्पियनशिप मैचों की वजह से ये शो और भी मज़ेदार होता चला गया।
सालों से बड़े बड़े सुपरस्टार्स जैसे स्टोन कोल्ड, द रॉक, ट्रिपल एच, और बहुत सारे स्टार्स ने मंडे नाईट RAW में रेस्लिंग कर इसे यादगार बना दिया और सबसे बड़ा वो इवेंट जब WWE चैम्पियनशिप RAW में डिफ़ेंड की गई, इसे कोई नहीं भूल सकता।
आइये नज़र डालते हैं पांच ऐसे ही कुछ यादगार मैचों पर, और साथ ही बेहतरीन मैचों पर भी।
Published 19 Jul 2016, 17:29 IST