WWE Raw में हुए 5 सबसे यादगार चैंपियनशिप मैच

WWE में हमेशा से ही कुछ न कुछ नया होता रहा है जिसे देख हम सब बड़े ही रोमांचित होते हैं। पर कभी कभी हमें उन मौकों को भी याद कर लेना चाहिए जिसने मंडे नाईट RAW को इतना महान शो बना दिया। इस शो में टैग टाइटल्स, द इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल, द यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल, औए WWE चैम्पियनशिप मैचों की वजह से ये शो और भी मज़ेदार होता चला गया। सालों से बड़े बड़े सुपरस्टार्स जैसे स्टोन कोल्ड, द रॉक, ट्रिपल एच, और बहुत सारे स्टार्स ने मंडे नाईट RAW में रेस्लिंग कर इसे यादगार बना दिया और सबसे बड़ा वो इवेंट जब WWE चैम्पियनशिप RAW में डिफ़ेंड की गई, इसे कोई नहीं भूल सकता। आइये नज़र डालते हैं पांच ऐसे ही कुछ यादगार मैचों पर, और साथ ही बेहतरीन मैचों पर भी। ऑनरेबल मेंशन जॉन सीना vs रे मिस्टेरियो: 25 जुलाई 2011 c1 अगर टॉप टेन मैचों की सूची बनाई जाए तो ये मैच नंबर-6 पर रखा जाएगा। जब सीना और मिस्टेरियो ने अपने फैंस को पैसा वसूल मैच देखने का मौका दिया। इस मैच से कुछ पहले ही मिस्टेरियो ने टाइटल जीता था, और उसे जॉन सीन आकर सामने डिफ़ेंड भी करना था। इस मैच में कई बेहतरीन एक्शन देखने को मिला, पर आखिर में जॉन सीना इस मैच को जीत कर टाइटल अपने नाम कर गए। #5 ब्रेट हार्ट vs द 1-2-3 किड c2 इस फाइट से एक साल पहले ही द 1-2-3 किड ने RAW में रेज़र रेमन को हराकर सबको चौंकाया था और इतिहास भी रचा था। इसके बाद उन्हें काफी प्रोत्साहन भी मिला और हिटमैन के विरुद्ध लड़ने का मौका भी। जिम रॉस ने खुले आम इस बात का ऐलान भी किया कि ये मैच RAW में होने वाला सबसे बड़ा मैच होगा। भले ही किड उस मैच में हिटमैन से हार गए लेकिन उन्होंने ये साबित कर दिया कि उनके पास बड़े फाइटर्स से लड़ने का जज़्बा और टैलेंट हैं। #4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs कर्ट एंगल c3 इस बेहतरीन मैच में स्टोन कोल्ड जीते, पर कर्ट एंगल ही चैंपियन बने रहे क्योंकि ट्रिपल एच के आने के बाद कोल्ड की डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए जीत हुई। लेकिन देखा जाए तो ये दो बड़े फाइटर्स के बीच हुआ मुक़ाबला था। कर्ट एंगल एक बेहतरीन फाइटर हैं और उन्हें उनकी टेक्निकल फाइट के लिए भी जाना जाता है लेकिन ऑस्टिन और एंगल के बीच के झगड़े ने RAW को और भी रोमांचित कर दिया। इन दोनों के बीच कई बेहतरीन मुक़ाबले हुए, पर ये टाइटल मैच इन दोनों के बीच हुआ सबसे बेहतरीन मैच था। और रिंग के बाहर हो रही चीजें इस मैच को और भी रोमांचक बना रही थी। #3 सीएम पंक vs डैनियल ब्रायन c4 ये एक टाइटल Vs टाइटल चैम्पियनशिप मैच जिसमें WWE चैपियन सीएम पंक और वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन ब्रायन आमने सामने हुए। पर इस मैच में जॉन लौरीनेटिस और उनके साथियों की अनचाही मौजूदगी की वजह से इस मैच को सही अंजाम नहीं मिल पाया। पंक ब्रायन पर हावी हो चुके थे और उन्हें GTS दे चुके थे जॉन लौरीनेटिस ने मैच में दखलअंदाजी करके मैच को वहीं समाप्त कर दिया। लेकिन पंक और ब्रायन के बीच हुए उस मैच को कोई भी फैन चाह कर भी नहीं भुला पाया। वो मैच दो बड़े सितारों के बीच का मुक़ाबला था जिसका समर्थक ज़बरदस्त मज़ा ले रहे थे। #2 द अंडरटेकर vs जेफ़ हार्डी c5 क्या बेहतरीन मैच था, जब अंडरटेकर अपनी कभी न हारने वाली चैम्पियनशिप डिफ़ेंड कर रहे थे वो भी एक युवा हार्डी भाइयों के सामने एक लैडर मैच में। उस समय अंडरटेकर को हराना काफी मुश्किल था और सबके हॉट फेवरेट थे। लेकिन लैडर्स मैच होने की वजह से मैच ज़्यादा तर हार्डी के पक्ष में झुकता नज़र आ रहा था। हार्डी अपने पूरे दम से लड़ रहे थे पर अंडरटेकर के चोकस्लैम ने उनकी इस आशा को तोड़ दिया और मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद अंडरटेकर ने हार्डी को उठाया और उनका हाथ पकड़ कर फैंस के सामने उन्हे बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किया। ये काफी कम देखने को मिला है कि डेडमैन ने किसी फाइटर के लिए ऐसा हौसला अफजाई का प्रदर्शन किया हो। #1 मैनकाइंड vs द रॉक c6 आखिरकार हम उस मैच तक पहुंच गए जिसे WWE के मंडे नाईट RAW का सबसे बेहतरीन मैच कहा गया है। जिसके लिए JR के बेहतरीन कोट्स भी इस मैच की शान में आए। ये ऐसी रात थी जिसमें बारे में काफी लोग कहेंगे कि इसमें मनडे नाइट रॉ की जीत हुई। तब RAW लाइव नहीं चलता था और WCW का नाइट्रो लाइव चला करता था। नाइट्रो की शुरुआत में वो लोग रॉ के मैचों की जानकारी पहले ही दे दिया करते थे। जब टोनी शिओवॉन ने ये एलान किया कि मैनकाइंड रॉक को हराकर WWE चैंपियन बन गए हैं तो कई फैंस ने अपना चैनल बदल दिया, और चैनल नाइटरो को बदलकर RAW कर दिया। मैनकाइंड की इस जीत के बाद वो हीरो बन गए थे। ये रॉ के इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications