Ad
ये एक टाइटल Vs टाइटल चैम्पियनशिप मैच जिसमें WWE चैपियन सीएम पंक और वर्ल्ड हेवीवेट चैम्पियन ब्रायन आमने सामने हुए। पर इस मैच में जॉन लौरीनेटिस और उनके साथियों की अनचाही मौजूदगी की वजह से इस मैच को सही अंजाम नहीं मिल पाया। पंक ब्रायन पर हावी हो चुके थे और उन्हें GTS दे चुके थे जॉन लौरीनेटिस ने मैच में दखलअंदाजी करके मैच को वहीं समाप्त कर दिया। लेकिन पंक और ब्रायन के बीच हुए उस मैच को कोई भी फैन चाह कर भी नहीं भुला पाया। वो मैच दो बड़े सितारों के बीच का मुक़ाबला था जिसका समर्थक ज़बरदस्त मज़ा ले रहे थे।
Edited by Staff Editor