Ad
क्या बेहतरीन मैच था, जब अंडरटेकर अपनी कभी न हारने वाली चैम्पियनशिप डिफ़ेंड कर रहे थे वो भी एक युवा हार्डी भाइयों के सामने एक लैडर मैच में। उस समय अंडरटेकर को हराना काफी मुश्किल था और सबके हॉट फेवरेट थे। लेकिन लैडर्स मैच होने की वजह से मैच ज़्यादा तर हार्डी के पक्ष में झुकता नज़र आ रहा था। हार्डी अपने पूरे दम से लड़ रहे थे पर अंडरटेकर के चोकस्लैम ने उनकी इस आशा को तोड़ दिया और मैच को अपने नाम किया। मैच के बाद अंडरटेकर ने हार्डी को उठाया और उनका हाथ पकड़ कर फैंस के सामने उन्हे बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किया। ये काफी कम देखने को मिला है कि डेडमैन ने किसी फाइटर के लिए ऐसा हौसला अफजाई का प्रदर्शन किया हो।
Edited by Staff Editor