Ad
आखिरकार हम उस मैच तक पहुंच गए जिसे WWE के मंडे नाईट RAW का सबसे बेहतरीन मैच कहा गया है। जिसके लिए JR के बेहतरीन कोट्स भी इस मैच की शान में आए। ये ऐसी रात थी जिसमें बारे में काफी लोग कहेंगे कि इसमें मनडे नाइट रॉ की जीत हुई। तब RAW लाइव नहीं चलता था और WCW का नाइट्रो लाइव चला करता था। नाइट्रो की शुरुआत में वो लोग रॉ के मैचों की जानकारी पहले ही दे दिया करते थे। जब टोनी शिओवॉन ने ये एलान किया कि मैनकाइंड रॉक को हराकर WWE चैंपियन बन गए हैं तो कई फैंस ने अपना चैनल बदल दिया, और चैनल नाइटरो को बदलकर RAW कर दिया। मैनकाइंड की इस जीत के बाद वो हीरो बन गए थे। ये रॉ के इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है।
Edited by Staff Editor