स्मैकडाउन लाइव में पिछले साल अपना डेब्यू करने वाले एंड्राडे ने सुपरस्टार शेक-अप के दौरान ब्रांड बदल लिया है। एंड्राडे ने मंडे नाइट रॉ में अपना डेब्यू किया और आते ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर को हराया। NXT में रहते हुए ही एंड्राडे ने यह दिखा दिया था कि उनके पास मेन रोस्टर पर सफल होने की पूरी काबिलियत है।NXT में एंड्राडे ने जॉनी गार्गानो के खिलाफ टेकओवर इवेंट पर अपना सबसे बेहतरीन मुकाबला लड़ा था और उसके बाद से ही उन्हें मेन रोस्टर पर ले जाने की बातें हो रही थीं। स्मैकडाउन में लगभग एक साल का समय बिताने वाले एंड्राडे ने हाल ही में रे मिस्टीरियो के खिलाफ शानदार फ्यूड लड़ी थी। एक नजर एंड्राडे से जुड़े उन 5 फैक्ट्स पर, जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।#5 स्मैकडाउन लाइव के सबसे युवा सुपरस्टार थे एंड्राडेक्या आपको याद है कि 2003 में रैने डुप्री ने अपना डेब्यू किया था और वह WWE के टैग टीम चैंपियन बने थे या फिर आपको याद है जब विंस मैकमैहन ने यूथ मूवमेंट चलाने की कोशिश की और 90 के दशक में उन्होंने युवा टैलेंट को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। वे दिन बहुत पहले जा चुके हैं। NXT के फॉर्मेट को देखते हुए मेन रोस्टर पर इस तरह की किसी चीज का होना हाल के समय में संभव नहीं लग रहा है (10 साल के निकोलस का रैसलमेनिया 34 पर डेब्यू को छोड़कर)।WWE का माडर्न प्रोटोकाल जिसके अनुसार रॉ और स्मैकडाउन के बड़े से बड़े सुपरस्टार NXT से शुरुआत करते हैं और कंपनी की यह पॉलिसी उनके काफी काम भी आ रही है। स्मैकडाउन पर जब एंड़्राडे ने अपना डेब्यू किया था तब वह मात्र 28 साल के थे। एंड्राडे उस समय स्मैकडाउन लाइव रोस्टर के सबसे युवा रैसलर थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं