स्मैकडाउन लाइव में पिछले साल अपना डेब्यू करने वाले एंड्राडे ने सुपरस्टार शेक-अप के दौरान ब्रांड बदल लिया है। एंड्राडे ने मंडे नाइट रॉ में अपना डेब्यू किया और आते ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर को हराया। NXT में रहते हुए ही एंड्राडे ने यह दिखा दिया था कि उनके पास मेन रोस्टर पर सफल होने की पूरी काबिलियत है।
NXT में एंड्राडे ने जॉनी गार्गानो के खिलाफ टेकओवर इवेंट पर अपना सबसे बेहतरीन मुकाबला लड़ा था और उसके बाद से ही उन्हें मेन रोस्टर पर ले जाने की बातें हो रही थीं। स्मैकडाउन में लगभग एक साल का समय बिताने वाले एंड्राडे ने हाल ही में रे मिस्टीरियो के खिलाफ शानदार फ्यूड लड़ी थी। एक नजर एंड्राडे से जुड़े उन 5 फैक्ट्स पर, जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे।
#5 स्मैकडाउन लाइव के सबसे युवा सुपरस्टार थे एंड्राडे
क्या आपको याद है कि 2003 में रैने डुप्री ने अपना डेब्यू किया था और वह WWE के टैग टीम चैंपियन बने थे या फिर आपको याद है जब विंस मैकमैहन ने यूथ मूवमेंट चलाने की कोशिश की और 90 के दशक में उन्होंने युवा टैलेंट को प्रमोट करने का निर्णय लिया था। वे दिन बहुत पहले जा चुके हैं। NXT के फॉर्मेट को देखते हुए मेन रोस्टर पर इस तरह की किसी चीज का होना हाल के समय में संभव नहीं लग रहा है (10 साल के निकोलस का रैसलमेनिया 34 पर डेब्यू को छोड़कर)।
WWE का माडर्न प्रोटोकाल जिसके अनुसार रॉ और स्मैकडाउन के बड़े से बड़े सुपरस्टार NXT से शुरुआत करते हैं और कंपनी की यह पॉलिसी उनके काफी काम भी आ रही है। स्मैकडाउन पर जब एंड़्राडे ने अपना डेब्यू किया था तब वह मात्र 28 साल के थे। एंड्राडे उस समय स्मैकडाउन लाइव रोस्टर के सबसे युवा रैसलर थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 शार्लेट फ्लेयर को डेट कर रहे हैं एंड्राडे
स्मैकडाउन लाइव की विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे वास्तविक जीवन में कपल हैं। लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि एंड्राडे और शार्लेट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब तो इस खबर पर मुहर भी लग गई है।
रैसलमेनिया 35 के बाद शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन में नहीं आई थीं क्योंकि वह एंड्राडे के साथ घूम रही थीं। एंड्राडे और शार्लेट के कई फोटो वायरल हुए, जिसमें से कुछ एंड्राडे तो वहीं कुछ शार्लेट ने शेयर की थी। द क्वीन स्मैकडाउन की सुपरस्टार हैं और खूबसूरती में भी वह काफी आगे हैं।
#3 अल्बर्टो डेल रियो ने WWE में रुकने के लिए मनाया
भले ही बेहद कम समय मे एंड्राडे ने NXT और WWE में काफी ज़्यादा सफलता हासिल की है, लेकिन यदि पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डेल रियो ने एंड्राडे को नहीं समझाया होता तो चीजें कुछ और ही हो सकती थीं। मार्च 2018 में खुद एंड्राडे ने खुलासा किया था जब वह NXT के टॉप सुपरस्टार थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा तब उन्होंने कंपनी छोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि, मैक्सिको के ही दूसरे सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो से बात करने के बाद एंड्राडे ने कंपनी में रुकने का फैसला लिया।
#2 NXT के पहले 5-स्टार मैच का हिस्सा रहे
जनवरी 2018 में एंड्राडे NXT के इतिहास के पहले 5-स्टार मैच में शामिल हुए और यह उनका खुद का पहला 5-स्टार मैच भी था। जॉनी गार्गानो के खिलाफ इस मुकाबले में एंड्राडे ने NXT चैंपियनशिप बचाई थी।
सितंबर 2015 में भी एंड्राडे 5-स्टार मैच पाने के बेहद करीब थे, जब वह ला सोम्ब्रा से फाइट कर रहे थे और उन्होंने CMLL की 82वीं सालगिरह पर होने वाले मुकाबले में मास्क बनाम मास्क मुकाबला लड़ा था, जिसकी रेटिंग 3/4 रही थी।
#1 IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले इकलौते मैक्सिकन रैसलर
एंड्राडे और शिंस्के नाकामुरा दोनों ही ब्लू ब्रांड के टॉप हील थे और यही कारण था कि फैंस को इन दोनों के बीच फ्यूड देखने को नहीं मिली थी। हालांकि, 2013 में ऐसा कुछ नहीं था जब एंड्राडे ने IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए न्यू जापान में नाकामुरा को टू आउट ऑफ थ्री फॉल्स मुकाबले में हराया था।
टाइटल के सात साल के इतिहास में एंड्राडे इसे सबसे कम समय तक अपने पास रख सके और 50 दिनों में ही उन्हें टाइटल गंवा देना पड़ा। हालांकि, एंड्राडे इस खिताब को जीतने वाले इकलौते मैक्सिकन रैसलर हैं।