WWE SmackDown से Raw में आए एंड्राडे के बारे में 5 बातें जो आपको नहीं पता होंगी

Enter caption

#2 NXT के पहले 5-स्टार मैच का हिस्सा रहे

Enter caption

जनवरी 2018 में एंड्राडे NXT के इतिहास के पहले 5-स्टार मैच में शामिल हुए और यह उनका खुद का पहला 5-स्टार मैच भी था। जॉनी गार्गानो के खिलाफ इस मुकाबले में एंड्राडे ने NXT चैंपियनशिप बचाई थी।

सितंबर 2015 में भी एंड्राडे 5-स्टार मैच पाने के बेहद करीब थे, जब वह ला सोम्ब्रा से फाइट कर रहे थे और उन्होंने CMLL की 82वीं सालगिरह पर होने वाले मुकाबले में मास्क बनाम मास्क मुकाबला लड़ा था, जिसकी रेटिंग 3/4 रही थी।


#1 IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने वाले इकलौते मैक्सिकन रैसलर

Enter caption

एंड्राडे और शिंस्के नाकामुरा दोनों ही ब्लू ब्रांड के टॉप हील थे और यही कारण था कि फैंस को इन दोनों के बीच फ्यूड देखने को नहीं मिली थी। हालांकि, 2013 में ऐसा कुछ नहीं था जब एंड्राडे ने IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए न्यू जापान में नाकामुरा को टू आउट ऑफ थ्री फॉल्स मुकाबले में हराया था।

टाइटल के सात साल के इतिहास में एंड्राडे इसे सबसे कम समय तक अपने पास रख सके और 50 दिनों में ही उन्हें टाइटल गंवा देना पड़ा। हालांकि, एंड्राडे इस खिताब को जीतने वाले इकलौते मैक्सिकन रैसलर हैं।

Quick Links