#3 शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन ने कंपनी को संभालते हुए समय-समय पर रैसलिंग में भी हाथ आजमाया है। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मैकमैहन परिवार ने खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया है। शेन को रेगुलर बेसिस पर रैसलिंग करते नहीं देखा जाता है, लेकिन उन्हें पीपीवी में अक्सर मुकाबले लड़ते हुए देखा जाता है। शेन कंपनी के लिए वह इंसान हैं जो किसी भी इवेंट के लिए एक क्लासिक मैच दे सकते हैं और इसी कारण वह कंपनी के लिए बहुमूल्य हैं।
रैसलमेनिया 35 में द मिज़ के खिलाफ उनके मुकाबले को देखने के बाद इस बात को समझा जा सकता है कि वह रिस्क लेने में जरा भी नहीं हिचकते हैं, लेकिन टैग टीम टाइटल के अलावा उन्हें सिंगल्स टाइटल जिताना समझदारी नहीं है क्योंकि वह हर हफ्ते रिंग में उतरने वाले रैसलर नहीं हैं। WWE वर्ल्ड कप जीतने वाले शेन को WWE चैंपियन बनते हुए नहीं देखा जा सकता है।