#2 मिकी जेम्स

मिकी जेम्स ने 2005 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और पहली स्टोरीलाइन में ही उन्होंने ट्रिश स्ट्रेट्स के साथ काम किया था। मिकी ने रैसलमेनिया 22 में अपना WWE विमेंस चैंपियनशिप जीता था और इस टाइटल को उन्होंने पांच बार जीता है। 39 वर्षीया मिकी भले ही स्मैकडाउन ब्रांड में मौजूद हैं, लेकिन नई रैसलर्स के सामने उन्हें वह लाइमलाइट नहीं मिल पा रही हैं, जो उन्हें कभी मिलती थी।
फिलहाल स्मैकडाउन और रॉ दोनों में ही शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नेओमी और असुका जैसी रैसलर्स हैं, जो कंपनी के साथ लंबे समय तक रह सकती हैं, लेकिन मिकी की उम्र इतनी हो चुकी है कि अब उनके लिए हर हफ्ते रिंग में उतर पाना बेहद मुश्किल काम होगा। फिलहाल की चीजों को देखें तो विमेंस चैंपियनशिप के लिए कुछ गिनी-चुनी महिला रैसलर्स को ही मौका दिया जा रहा है और मिकी उनमें शामिल नहीं हैं।